आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। केयूके के तत्वावधान में इंटर कॉलेज ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिसंबर व 19 से 20 दिसंबर को विश्वविद्यालय के खेल मैदान में करवाया गया। जिसमें आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कांस्य पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज की प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने सभी विजेता खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण व राजेद्र देशवाल सहित सभी को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी।
चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिसंबर व 19 से 20 दिसंबर करवाया गया
प्राध्यापिका मामनी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के तत्वावधान में इंटर कॉलेज ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिसंबर व 19 से 20 दिसंबर को विश्वविद्यालय के खेल मैदान में करवाया गया। क्योरगी की प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हर्षिता ने स्वर्ण पदक, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान ने रजत व बीए ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्याँशी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। साथ ही बीएएमसी के प्रथम वर्ष के छात्र प्रीतम ने स्वर्ण पदक व हर्ष ने रजत पदक हासिल किया। वहीं टीम पूम्से की प्रतियोगिता में हर्षिता, मुस्कान व निधि ने रजत पदक जीता। एकल पूम्से में निधि ने कांस्य पदक हासिल किया। कराटे की प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति व बीएएमसी प्रथम वर्ष के छात्र प्रीतम ने रजत पदक हासिल किया।
ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत चिरायु योजना न होती तो शायद न बच पाती जान : मरीज इंद्रजीत
ये भी पढ़ें : हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ पहले स्थान पर
ये भी पढ़ें : मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर