जिला जेल में बंदी ने लगाया फंदा

0
290
Panipat News/Prisoner hanged in district jail
Panipat News/Prisoner hanged in district jail
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गांव सिवाह स्थित जिला जेल में गत देर रात्रि एक बंदी ने बाथरूम में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह दूसरे कैदी बाथरूम में गए तो मामले का खुलासा हुआ। उन्होंने जेल स्टाफ को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया और आगामी कार्रवाई शुरू की।

मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था

जानकारी मुताबिक गांव गांजबड़ निवासी नीरज ने बताया कि कर्मपाल (26) पुत्र महेंद्र का गांव के ही एक युवक के साथ जनवरी 2020 में झगड़ा हो गया था। जिसमें कर्मपाल ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने धारा 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कर्मपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वह तभी से जेल में बंद था। शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि कर्मपाल ने रात बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह मौके पर पहुंचे तो शव को फंदे से उतारा जा चुका था। नीरज ने बताया कि कर्मपाल के पिता धर्मेंद्र की मौत हो चुकी है। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था।