चिरायु योजना के लाभार्थियों के आवेदन का प्रिंटआउट भी होगा मान्य

0
315
Panipat News/Printout of the application of the beneficiaries of Chirayu Yojana will also be valid
Panipat News/Printout of the application of the beneficiaries of Chirayu Yojana will also be valid
  • प्रिंटआउट के आधार पर सूचीबद्ध अस्पतालों में हो सकेगा ईलाज: डीसी सुशील सारवान
  • मिलेगा साल में पांच लाख तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने मंगलवार को लघु सचिवालय में प्रात: 9 बजे जिला के सभी ग्राम सचिवों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को राज्य में विस्तार देते हुए चिरायु हरियाणा कार्यक्रम चलाया है। जिसके तहत एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों को वर्ष में पांच लाख रुपए तक की सरकारी व सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

ग्राम सचिव अपने-अपने गांव के लाभार्थियों के कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें

इसलिए प्रत्येक ग्राम सचिव यह सुनिश्चित कर ले कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड बनवाने का काम उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम सचिव अपने-अपने गांव के लाभार्थियों के कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पंच-सरपंचों के साथ गांव के लाभार्थियो की सूची सांझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव के लाभार्थियों को घर-घर जाकर कार्यक्रम की जानकारी दें और उन्हें नजदीकी अटल सेवा केंद्र-सीएससी पर ले जाकर उनके कार्ड बनवाए।

गांव व शहरों की सीएससी पर ही बन जाएगा कार्ड

डीसी ने बताया कि अटल सेवा केंद्रों पर यह कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे। चिरायु हरियाणा कार्यक्रम के तहत बनने वाले किसी भी कार्ड के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए सभी सीएससी संचालकों को निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। जिला में अगर कोई सीएससी संचालक इस कार्यक्रम को लेकर लापरवाही बरतेगा को उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सराहनीय कार्य करने वाले सीएससी संचालक होंगे सम्मानित

उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले सीएससी संचालकों को सम्मानित भी किया जाएगा।  आवेदक एंड्रोयड फोन में अपने चिरायु कार्ड से सम्बंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं कि उनका कार्ड बन चुका है या नही। इसके लिए अपने मोबाइल में पीएम जेएवाई मोबाइल एप डाउनलोड करके चैक किया जा सकता है। अगर उनका कार्ड बना है तो उसका विवरण इस ऐप पर दिखाई देती है अगर विवरण नजर नही आ रहा तो सम्बंधित आशावर्कर के माध्यम से आयुष्मान लिस्ट भी चैक करवा सकता है। इसके बाद सीएससी पर ये कार्ड बनाए जा रहे हैं।

पात्र परिवार इस योजना का पूरा लाभ उठाएं

उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी जिला वासियों से अपील की कि पात्र परिवार इस योजना का पूरा लाभ उठाएं। यह प्रदेश सरकार का फलैगशीप कार्यक्रम है जो सीधे तौर पर लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए जुड़ा है। इसलिए सभी अधिकारी, कर्मचारी इस योजना को समाज सेवा से जोड़कर चलें। एडीसी वीना हुड्डा ने कहा कि सभी सीएससी संचालकों को जो लक्ष्य दिया गया है उसे मिशन मोड में लेके चलें। किसी भी पात्र व्यक्ति को मायूस ना करें। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी, सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा, डिप्टी सीएमओ डॉ. मनीष पाशी व डॉ. शशि गर्ग, सीएससी जिला प्रबंधक नीरज कुमार उपस्थित रहे।

जिला में कुल 43 अस्पताल चिरायु कार्ड के लिए सूचीबद्ध किए 

उन्होंने बताया कि जिला के सिविल अस्पताल पानीपत, छाबड़ा अस्पताल, जी.सी. गुप्ता अस्पताल पानीपत, लाला हरभगवान दास मैमोरियल डॉ. प्रेम अस्पताल, एपैक्स अस्पताल, जितेन्द्रा अस्पताल पानीपत, पवनंजलि अस्पताल, रेनबो अस्पताल, आई. बी. एम. अस्पताल एण्ड ट्रामा सैंटर, सीवाईजीएनयूएस महाराजा अगरसेन अस्पताल, गुप्ता आई अस्पताल, आर. एम. आनंद अस्पताल, पहुजा अस्पताल, जिन्दल नर्सिंग होम, डॉ. सुनिल गुप्ता अस्पताल, देव आई केयर, आयुषमान भव हैल्थ इन्स्टीटयूट, आनंद अस्पताल और नवदीप आई सैंटर, मलिक अस्पताल, गैलेक्सी अस्पताल और ट्रुमा सैंटर, ए. आर. मित्तल अस्पताल, एन.सी. मैडिकल कॉलेज और अस्पताल इसराना, बजाज आई सैंटर, मदन अस्पताल, दिशा चाईल्डर्स अस्पताल और डैन्टल केयर सैंटर, मलहौत्रा मदर और चाईल्ड अस्पताल, डॉ. रविन्द्र मैटरनिटी और जनरल अस्पताल, पार्क अस्पताल, दा किडनी अस्पताल, डॉ.सुमित बोन और जोइन्ट सैंटर, डॉ. प्रितम अरोड़ा इएनटी केयर सैंटर, हैदराबादी जनरल अस्पताल और नर्सिंग होम, डी.एन. अस्पताल, एमएजीएनयूएस अस्पताल, श्री गुरू नानक अस्पताल, मैक्स प्लस अस्पताल, अमन अस्पताल, डॉ. नारायण दत्त अस्पताल, एंजल केयर अस्पताल, संकल्प अस्पताल, साईपरासन्न मैडिसैंटर और सत्या क्लिनिक, शोभित अस्पताल, डॉ. सोमबीर अस्पताल, डॉ. हवा सिंह चिल्डर्न अस्पताल, सोनी प्लास्टिक सर्जरी सैंटर को सूचीबद्ध किया गया है।

इन अस्पतालों में चिरायु योजना के बनाए जाएंगे कार्ड

उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि उक्त अस्पतालों में चिरायु योजना को लेकर नए कार्ड भी बनाए जाएंगे। इसके लिए इन अस्पतालों में आयुष्मान मित्र की डयूटी सुनिश्चित की जाएगी।  उन्होंने बताया कि योजना को अमलीजामा पहनानें के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का सहयोग भी लिया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्याम शुक्ला ने संभाला कार्यभार

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook