प्राचार्यों ने जानी एमर्जिंग टेक्‍नॉलोजी, अब बच्‍चों को समझाएंगे

0
311
Panipat news/Principals know emerging technology will now explain to children
Panipat news/Principals know emerging technology will now explain to children
  • पाइट की आइडिया लैब में पहुंचे नवनियुक्‍त 40 प्रिंसिपल
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत/समालखा। हाल ही में पदोन्‍नत हुए सोनीपत रीजन के 40 प्रिंसिपल शुक्रवार को पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में पहुंचे। यहां आइडिया लैब में सभी प्राचार्यों को न केवल एमर्जिंग टेक्‍नॉलोजी के बारे में समझाया गया, बल्कि आधुनिक मशीनों पर कैसे काम होता है, यह भी बताया। प्रशासनिक स्किल कैसे बढ़ाई जाए, इस बारे में प्रशिक्षित किया गया। दरअसल, पानीपत के डिस्ट्रिक्‍ट इंस्‍टीटयूट फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (डाइट) की ओर से प्राचार्यों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी कड़ी में डाइट की ओर से पाइट में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि नई तकनीक के बारे में शिक्षकों का जानना बेहद जरूरी है। अगर शिक्षक जागरूक होंगे तो वे बच्‍चों को इसके बारे में बता सकेंगे।

डाटा साइंस जैसे विषयों के बारे में सोचना चाहिए

साइबर सिक्‍योरिटी, आर्टिफि‍शल इंटेलीजेंस, डाटा साइंस जैसे विषयों के बारे में सोचना चाहिए। एआर-वीआर टेक्‍नॉलोजी तो आने वाले समय में पूरी दुनिया को बदलकर रख देगी। बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल ने कहा कि अब वाई-फाई से आगे लाई-फाई की बात हो रही है। रोशनी से इंटरनेट चल सकेगा। पाइट की आइडिया लैब में इस पर काम हो रहा है। डीन डॉ.जेएस सैनी, आइडिया लैब कोर्डिनेटर डॉ.अंजू गांधी, को-कोर्डिनेटर डॉ.सुनील ढुल ने भी नई तकनीक, थ्रीडी स्‍कैनर व अन्‍य लैब के बारे में बताया। डॉ.शक्ति ने आइडियाथॉन के बारे में बताया। इस अवसर पर डाइट के प्रिंसिपल बिजेंद्र नरवाल, संजय तकदीर, संदीप कुमार, ममता दहिया, आइडिया लैब से राजीव ढांडा, अभिषेक, सतपाल, नीरज मौजूद रहे।