आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

 

पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमजन को संबोधित करेंगे इसके लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लघु सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में व्यवस्था की गई है वह अपना संबोधन उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य योजना को लेकर देश के नाम देंगे यह जानकारी देसी सुशील सारवान ने दी। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि इस योजना को लेकर गत दिनों सिवाह और भोडवाल माजरी गांव में कार्यक्रम रखे गए थे। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुक्रवार को विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं और इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को टेस्टिंग भी की गई है।