मतलौड़ा 10 अगस्त सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्गीकरण और करिमिलेयर पर दिए गए सुझाव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार भारतीय सविधान के तहत ही काम करेगी। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने गए एससी, एसटी सांसदों के समूह से कहा एनडीए सरकार सविधान से अलग कुछ नहीं करेगी l बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र चिडाना ने आगे कहा हम कोर्ट का सम्मान करते है लेकिन इस फैसले से समाज में भय का माहोल था,लेकिन सरकार के द्वारा दलित समाज का सम्मान करते हुए इसको नहीं मानने का फैसला लिया है।
चिडाना ने सरकार से निवेदन किया कि दलित समाज को एक रहने दिया जाए। इसमें वर्गीकरण ना किया जाए,क्योंकि गरीब समाज वर्गीकरण से कमजोर हो जाएगा । चिडाना ने बताया की दलित समाज भाजपा का वोटर है और रहेगा
प्रधानमंत्री के उपर्युक्त कथन से संपूर्ण देश का दलित समाज उत्साहित और खुश है,और आने वाले विधान सभा चुनाव में दलित समाज भाजपा को वोट देकर प्रदेश में कमल खिलाने का काम करेगा।