बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन 

0
292
Panipat News/Press conference organized by Body Building and Fitness Federation
Panipat News/Press conference organized by Body Building and Fitness Federation
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शनिवार को होटल स्मार्ट इन में इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब व हरियाणा से बॉडी बिल्डर्स जजों ने भाग लिया। इस मौके पर फेडरेशन के चैयरमैन अनुराग चौधरी ने रमेश यादव (शेरू) को नोर्थ इंडिया का जरनल सेक्रेटरी और अनिल शर्मा को सह उप प्रधान घोषित किया। चैयरमन अनुराग चौधरी ने रमेश यादव को नोर्थ इंडिया का जरनल सेक्रेटरी और अनिल शर्मा को सह उपप्रधान बनाए जाने पर बधाई दी और इन सब के उज्जवल भविष्य की कामना की।

जो जिम्मेदारी दी है वे उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे : शेरू

पत्रकार वार्ता के दौरान फेडरेशन के नव नियुक्त जरनल सेक्रेटरी रमेश यादव ने कहा कि वे जो उन्हें जिम्मेदारी दी है वे उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। पहले भी वे बॉडी बिल्डर्स के हित में काम करते रहे है और अब भी उन सब के हितों में पूरी ईमानदारी से रात दिन काम करेंगे। पानीपत बॉडी बिल्डर्स के अध्यक्ष शशि कपूर ने बताया कि बॉडी बनाने के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है जो एक अच्छे कोच पर निर्भर करती है।

नेचुरल तरीके से अपनी बॉडी बनाए

बॉडी बना रहे युवाओं के लिए शशि कपूर ने कहा कि एक एक्सपर्ट कोच की देखरेख में ही वे अपनी तैयारी करें और नेचुरल तरीके से अपनी बॉडी बनाए। जल्दी बॉडी बनाने के लिए किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन न करें, शाकाहारी भोजन, दाले, सोयाबीन, पनीर, चिकन, अण्डे, दही, ओटस का सेवन करें। हर वो चिज ले जिसमे ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन की मात्रा हो।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर हैप्पी शर्मा, नवीन सैनी, पंकज छाबड़ा, मन्नू़ कक्कड़, सुमित कश्यप, मनोज कुमार सवेन वाइस प्रेजीडेंट उडीसा, संतोष मोहंती एयर फोर्स बॉडी बिल्डर उड़ीसा, मोहम्मद अख्तर पंजाब, अरविंद सिंह पंजाब, रणवीर सिंह सैनी पंजाब, डी सील बंगाल, निशांत बहीदार ज्वाइट सेक्रेटरी कलकत्ता  आदि मौजूद रहे।