आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। महर्षि दयानंद संस्थान वेद मन्दिर को रथ फाउंडेशन की ओर से मेडिकल किट की सात पेटियां दी गई। जिसमें मास्क, सेनिटाईजर, विटामिन टेबलेट व प्राथमिक उपचार की सभी जरूरी चीजें दी गई है। रथ फाऊँडेशन के अध्यक्ष अर्जुन कादियान ने वेद मन्दिर में होने वाले सांस्कृतिक, धार्मिक व सामाजिक आयोजनों की बहुत सरहाना की। उन्होंने कहा कि रथ फाऊँडेशन भी ऐसे ही राष्ट्र निर्माण में सहयोगरत रहता है जैसे मुफ्त शिक्षा, शिक्षण सामग्री, पौधारोपण,  कुपोषण, दवाइयां और कम्बल सहित आदि बहुत से सामाजिक कार्य कर रहा है और आगे मुफ्त भोजन वितरण की योजना पर काम कर रहा है।

सामाजिक कार्यो के लिए बहुत शुभकामनाएं दी

वेद मन्दिर प्रधान सुरेश आहूजा ने उनके इस सामाजिक कार्यो के लिए बहुत शुभकामनाएं और ईश्वर से युवाशक्ति की इस देश व धर्म के प्रति सच्ची आस्था को बनाए रखने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि छह महीने की छोटी सी अवधि में वेद मन्दिर आप सभी के सहयोग से दो गरीब कन्याओं का विवाह, गुरुकुल के लिए राशन व्यवस्था और चार दिन के श्रावणी यज्ञ का राष्ट्र महासम्मेलन व अमावस, पूर्णिमा व सप्ताहिक यज्ञ का आयोजन करता आ रहा है।

 

Panipat News/Presented seven boxes of medical kits to Maharishi Dayanand Sansthan Ved Mandir on behalf of Rath Foundation

धर्मार्थ औषधालय व सिलाई सेन्टर शुरू होने वाला है

वेद मन्दिर संरक्षिका शशी अग्रवाल व प्रधाना सरिता आहूजा ने जानकारी दी कि धर्मार्थ औषधालय व सिलाई सेन्टर लगभग शुरू होने वाला है। आचार्य संजीव वेदालंकार ने हिन्दू धर्म ग्रंथों व वेद शिक्षा जैसी आवश्यक जानकारी पर मुफ्त कक्षाएं शुरु की भी सूचना दी। रथ फाउंडेशन से अनिरुद्ध कादियान व निमित्त भारद्वाज ने आचार्य जी का आशीर्वाद लिया और आगे भी ऐसा ही हरसंभव सहायता व सहयोग का भरोसा दिया।