बेसहारा गौवंशों के लिए चार लोहे की खोर भेंट की

0
297
Panipat News/Presented four iron shells to the destitute cows
Panipat News/Presented four iron shells to the destitute cows
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। देवेन्द्र कादियान प्रदेश संगठन सचिव जजपा व अशोक गुप्ता पूर्व चेयरमैन नगर पालिका समालखा के सहयोग से बेसहारा गौवंशों के लिए चार लोहे की खोर भेंट की। जिसके लिए कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था समालखा ने धन्यवाद किया। गऊ सेवक प्रदीप भापरा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जैसे मनुष्य अपना भोजन स्वयं साफ सुथरी थाली (प्लेट) में करता है, तो गौवंश भी जमीन की बजाय खौर में ही हरा चारा खाए। क्योंकि कई बार जमीन पर कांच व कोई नुकीली वस्तु गिरी रहती है जो हरे चारे के साथ गौवंश के पेट में चली जाती हैं। जिससे गौवंश को बिमारी का बहुत ज्यादा खतरा रहता है और जमीन पर गिरा चारा आधे से ज्यादा मिट्टी में मिलकर खराब हो जाता है।

 

Panipat News/Presented four iron shells to the destitute cows
Panipat News/Presented four iron shells to the destitute cows

सहयोग करने के लिए आभार जताया

उन्होंने लोगों से अपील की कि हरा चारा रेलवे रोड़ के फूटपाथ ओर जमीन पर न डालकर खोरो में डालें, ताकि हरा चारा खराब न हो और गोवंश अपना अच्छे से पेट भर सकें। संस्था के सदस्यों ने अशोक गुप्ता के पुत्र विक्की गुप्ता व गुप्ता परिवार का बेसहारा गोवंश के लिए सहयोग करने के लिए आभार जताया। गऊ सेवक प्रदीप भापरा ने बताया कि गाय हमारी माता है  गावः विश्वस्य मातरः  इसीलिए किसी न किसी रूप में गायों की सेवा करनी चाहिए। इससे बड़ा कोई पुण्य नही है। जो व्यक्ति निज स्वर्थो के लिए दूसरो का अहित करता है, दूसरो को मारता है वही कायर व पापी है, लेकिन अन्यो का हित साधक व्यक्ति ही सबकी दृष्टि में पूजनीय है। इस मौके पर अंकित छौक्कर, अजय शर्मा, प्रिंस वर्मा, गौरव वर्मा, मंदीप भापरा, गुलशन चुलकाना, गौरव समालखा, अरुण मनाना, रामफल पांचाल, प्रदीप भापरा आदि गौभक्त मौजूद रहे।