आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2023 को “प्रेरणा उत्सव 2023” नेशनल मीडिया फेस्टिवल का शानदार आयोजन महाविद्यालय के ओ.पी शिंगला सभागार व कॉन्फ्रेंस हॉल में होगा। इस उत्सव में पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली व हरियाणा के लगभग 20 से 25 विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

 

मीडिया फेस्टिवल हर वर्ष आयोजित किया जाता है

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय मीडिया फेस्टिवल में विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों से भाग लेने वाले प्रतिभागी न्यूज रीडिंग, आरजेहंट, फोटो कैप्शन राइटिंग, एड मैड शो, न्यूज़ रिपोर्टिंग, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी, पेज मेकिंग और शॉर्ट मूवी में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा मीडिया फेस्टिवल हर वर्ष आयोजित किया जाता है, पिछले लगभग 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण मीडिया फेस्टिवल आयोजित नहीं किया जा सका था लेकिन इस बार मीडिया फेस्टिवल बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

 

विद्यार्थी एक मंच पर एकत्रित होते हैं और अपने अपने अनुभव साझा करते हैं

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ पर एपीआरओ, पानीपत दीपक पराशर व पुरस्कार वितरण समारोह पर निदेशक, जनसंचार विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र से डॉ.बिंदु शर्मा शिरकत करेंगे। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है, साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी एक मंच पर एकत्रित होते हैं और अपने अपने अनुभव साझा करते हैं।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें :  Earthquake: तजाकिस्तान के एक दिन बाद इंडोनेशिया में 6.2 की तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: TwitterFacebook