Preparations to Deal With Covid Infection : उपायुक्त ने कोविड संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग से प्रबंधन और टीकाकरण की प्रगति की ली जानकारी

0
100
Panipat News/Preparations to Deal With Covid Infection
Panipat News/Preparations to Deal With Covid Infection
  • सामान्य अस्पताल में मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। कोविड संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर सोमवार को सामान्य अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। दो दिनों के इस प्रस्तावित मॉक ड्रिल के बारे में उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड संक्रमण से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जिले में दो दिन तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। मॉक ड्रिल का यह अभ्यास मंगलवार को भी जारी रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान अस्पतालों में कोविड की रोकथाम और प्रबंधन के लिए दवा, आईसीयू बेड और मेडिकल ऑक्सीजन सहित उपलब्ध संसाधनों का आकलन किया जा रहा। उपायुक्त ने मॉक ड्रिल में कोविड रोगियों के इलाज से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली व उन्हें और दुरस्त करने के निर्देश दिये।

टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भी निर्देश

उपायुक्त ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जयंत आहूजा से कोविड संक्रमण के बढऩे के मद्देनजर कोविड प्रबंधन और टीकाकरण की प्रगति के बारे में भी जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरत कर ही हम कोविड जैसे संक्रमण से अपने आप को दुरस्त रख सकते हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों पर मॉस्क का उपयोग करने की जोरदार अपील की। उपायुक्त ने कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने और कोविड प्रबंधन के लिए सभी तैयारियां रखने का सुझाव भी दिया। उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों और कमजोर जनसंख्या समूह के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भी निर्देश दिए।
 

बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास

उपायुक्त ने बताया कि कोविड मामलों में बढोत्तरी के दृष्टिगत सार्वजनिक और निजी दोनों स्वास्थ्य सुविधाओं में अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जा रहा है। मॉक ड्रिल के दौरान अस्पतालों में कोविड की रोकथाम और प्रबंधन के लिए दवा, आईसीयू बेड और मेडिकल ऑक्सीजन सहित उपलब्ध संसाधनों का आकलन भी किया जा रहा है। उपायुक्त ने अस्पतालों में कोविड की रोकथाम और प्रबंधन के लिए दवाओं, आईसीयू बेड और मेडिकल ऑक्सीजन सहित उपलब्ध संसाधनों को दुरस्त करने को कहा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि नए कोविड वेरियंट प्रकारों के बावजूद, जांच-निगरानी-उपचार-टीकाकरण और कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार के पालन के लिए  आगामी रणनीति अभी भी कोविड प्रबंधन की जरूरत है।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Guru Kripa Yatra Train अमृतसर से रवाना, 7 दिन में करेगी 5100 किलोमीटर का सफर, इन स्थलों के होंगे दर्शन

यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को, वैज्ञनिकों ने क्यों बताया इसे हाईब्रिड सूर्य ग्रहण, जानना है जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook