Panipat News श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर 

0
118
Panipat News
Panipat News

पानीपत। पानीपत के मॉडल टाउन स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बेहद उमंग-उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसको लेकर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लगातार तैयारी की जा रही है। मंदिर के प्रधान तरुण गांधी ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव के चलते मंदिर में पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में 22 अगस्त को भजन गायक साहिल और दीपक सांवरिया अपनी मधुर आवाज से मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। वही 23 अगस्त को पटियाला से पूजा सखी सांवरिया का गुणगान करेंगी। 24 अगस्त को वृंदावन से तेजस्वी दास अपनी मधुर वाणी से प्रवचन एवं सत्संग कीर्तन करेंगे। इसके साथ ही 25 अगस्त को भजन गायक रवि आहूजा श्री कृष्ण लीलाओं का वर्णन करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर मंदिर में सभी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्री कृष्णा सहित अन्य सभी आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के दिन शाम 6 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जन्माष्टमी महोत्सव के समापन पर विशाल भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाएं।