दिव्य समाज निर्माण शिविर की तैयारियां जोरों पर : कुसुम धीमान

0
343
Panipat News/Preparations for Divya Samaj Nirman Camp in full swing: Kusum Dhiman
Panipat News/Preparations for Divya Samaj Nirman Camp in full swing: Kusum Dhiman
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। दिव्य समाज के निर्माण में अपना सहयोग देने हेतु पानीपत आर्ट आफ लिविंग परिवार द्वारा पानीपत में दिव्य समाज निर्माण शिविर के आयोजन हेतु जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। आर्ट ऑफ लिविंग मीडिया कोऑर्डिनेटर व फैकल्टी कुसुम धीमान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत में दिव्य समाज निर्माण शिविर 9 सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगा और शिविर बैंगलोर आश्रम से प्रशिक्षित होकर आए सुखी भैया द्वारा लिया जाएगा।

 

 

Panipat News/Preparations for Divya Samaj Nirman Camp in full swing: Kusum Dhiman
Panipat News/Preparations for Divya Samaj Nirman Camp in full swing: Kusum Dhiman

कोर्स के अंतिम दिन दिव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सभी टीचर्स व वॉलिंटियर्स अपना पूर्ण रुप से सहयोग दे रहे हैं, प्रतिदिन उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। शिविर के दौरान योगा, प्राणायाम व मेडिटेशन के साथ-साथ कुछ ऐसी प्रक्रियाएं भी करवाई जाएगी, जिसके द्वारा व्यक्ति तनाव रहित होकर प्रसन्न चित्त रह सकता है। कोर्स में 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति जिसने हैप्पीनेस कोर्स किया हुआ है वह व्यक्ति इस कोर्स का हिस्सा बन सकता है, वह दिव्य समाज निर्माण में अपना सहयोग दे सकता है। कोर्स के अंतिम दिन दिव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।