आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। दिव्य समाज के निर्माण में अपना सहयोग देने हेतु पानीपत आर्ट आफ लिविंग परिवार द्वारा पानीपत में दिव्य समाज निर्माण शिविर के आयोजन हेतु जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। आर्ट ऑफ लिविंग मीडिया कोऑर्डिनेटर व फैकल्टी कुसुम धीमान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत में दिव्य समाज निर्माण शिविर 9 सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगा और शिविर बैंगलोर आश्रम से प्रशिक्षित होकर आए सुखी भैया द्वारा लिया जाएगा।
कोर्स के अंतिम दिन दिव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सभी टीचर्स व वॉलिंटियर्स अपना पूर्ण रुप से सहयोग दे रहे हैं, प्रतिदिन उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। शिविर के दौरान योगा, प्राणायाम व मेडिटेशन के साथ-साथ कुछ ऐसी प्रक्रियाएं भी करवाई जाएगी, जिसके द्वारा व्यक्ति तनाव रहित होकर प्रसन्न चित्त रह सकता है। कोर्स में 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति जिसने हैप्पीनेस कोर्स किया हुआ है वह व्यक्ति इस कोर्स का हिस्सा बन सकता है, वह दिव्य समाज निर्माण में अपना सहयोग दे सकता है। कोर्स के अंतिम दिन दिव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : नासिक में प्याज के व्यापार के नाम पर 64.50 लाख ठगे
ये भी पढ़ें : अंबाला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई थी 2 गुटों में झड़प, पुलिस फायरिंग में 2 घायल