दशहरा पर्व 5 अक्तूबर को धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू – गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज जी के सान्निध्य में श्री रघुनाथ धाम में संचालित अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक एवं श्री रघुनाथ धाम का वार्षिक उत्सव 28 अगस्त को

0
255
Panipat News/Preparations begin to celebrate Dussehra festival with pomp on October 5
Panipat News/Preparations begin to celebrate Dussehra festival with pomp on October 5
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। रामकाज कीनू बिन्हुं मोहि कहां विश्राम इस आदर्श वाक्य के साथ दशहरा कमेटी सनौली रोड की आम बैठक प्रधान रमेश माटा की अध्यक्षता में श्री रघुनाथ धाम में हुई। जहां दशहरा पर्व 5 अक्तूबर को धूमधाम से पुराने रूप में जिमखाना क्लब के सामने, हुडा सेक्टर 25 के विशाल मैदान में भव्य स्तर पर मनाने के लिए सदस्यों ने अपने विचार रखे। सेक्टर 25 स्थित रघुनाथ धाम में आम बैठक का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा के पावन पाठ के साथ हुआ। सर्वप्रथम सचिव चिमन लाल सेठी ने कहा कि दशहरा कमेटी के सदस्य सिर्फ दशहरा कमेटी ही नहीं शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं में अग्रणी होकर सेवा का दायित्व निभा रहे हैं।

नए सदस्य चुन्नी लाल लखीना का  दशहरा कमेटी परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया

इसी कड़ी में कृष्ण गोपाल सेठी, प्रधान सीनियर सिटीजन संस्था, गजेन्द्र सलूजा प्रधान लैय्या बिरादरी, जयदयाल तनेजा प्रधान सत जीन्दा कल्याणा, हेमन्त लखीना प्रधान महावीर दल तथा जवाहर जुनेजा श्री राम मन्दिर वार्ड नं. 7 को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही नए सदस्य चुन्नी लाल लखीना का भी दशहरा कमेटी परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया गया।  तत्पश्चात कैलाश नारंग ने कहा कि जिस प्रकार हनुमान जी समुद्र लांघने के वक्त तुरंत ही पर्वताकार हो गए थे। उसी प्रकार आने वाले विजयदशमी पर्व के लिए सभी सदस्यों को तैयार हो जाना चाहिए। वेद बांगा जी ने कहा कि दशहरा कमेटी के सभी सदस्य सेवायें मांग कर नहीं बल्कि छीन कर लेते हैं।

दशहरा पर्व को जोड़कर देशभक्ति का संदेश समाज को दिया जाएगा

देवेन्द्र रेवड़ी ने कहा कि  जिन मध्यम आय वर्ग के व्यक्ति को किन्हीं कारणों से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है वे आत्म सम्मान एवं झिझक के कारण किसी के सामने अपना दुख नहीं बता पाते उनकी सहायता के लिए हमें आगे आना चाहिए। संरक्षक सूरज दुरेजा ने कहा कि इस बार रावण के पुतलों में कुछ नयापन लाया जाए। जिससे कि देखने वालों को एक नया अनुभव मिले। पुरूषोत्तम शर्मा ने कहा कि कमेटी द्वारा पिछले 2 वर्ष दशहरा कोरोना के चलते सूक्ष्म रूप से मनाया गया है लेकिन प्रभु की कृपा से हम दशहरा पर्व को पुराने रूप के अनुसार मना पायेंगे। संरक्षक विरेन्द्र सोनी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के साथ इस वर्ष दशहरा पर्व को जोड़कर देशभक्ति का संदेश समाज को दिया जाएगा।

झांकियों में धार्मिक गीतों के साथ देशभक्ति के गीत सुनाई देंगे

इस बार झांकियों में धार्मिक गीतों के साथ देशभक्ति के गीत सुनाई देंगे और राष्ट्रीय ध्वज को दशहरा स्थल पर लगाया जाएगा। तत्पश्चात प्रधान रमेश माटा ने सबके सुझावों पर विचार करते हुए अपनी बात रखते हुए कहा कि श्री रघुनाथ धाम सेक्टर 25 एवं अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक एवं श्री रघुनाथ धाम का वार्षिक उत्सव 28 अगस्त दिन रविवार को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज जी के पावन सान्निध्य में मनाया जाएगा। रमेश माटा ने 28 अगस्त को होने वाले वार्षिक उत्सव की तैयारियों को लेकर सेवकों को उनकी जिम्मेवारियां सौंपी। सभी सेवादारों ने अपनी सेवाओं को अपनी जिम्मेवारी निभाने का आश्वासन दिया तथा सभी सदस्यों ने दशहरा पर्व को भव्य स्तर पर मनाने के लिए जयकारा लगाया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर तिलक राज छाबड़ा, बसंत लाल रामदेव, अशोक नारंग, डा. रमेश चुघ, प्रीतम गुलाटी, किशोर अरोड़ा, सुरेन्द्र जुनेजा, लीला कृष्ण भाटिया, किशन शर्मा, पंकज सेठी, कैलाश लूथरा, युद्धवीर रेवड़ी चरणजीत ढींगड़ा, चांद मुल्तानी, राकेश सचदेवा, चरण दास सेठी, हरबंस लाल अरोड़ा, दर्शन लाल रामदेव, हरीश मक्कड़, अनिल शर्मा, अमित रामदेव, गोविंद रेवड़ी, महेन्द्र पसरीचा, रमन पाहवा, महेन्द्र बठला, सूरज बरेजा, संजय बरेजा, चुन्नी लाल चुघ, ओम प्रकाश रेवड़ी, धीरज बांगा, स्वप्निल जुनेजा, राघव रामदेव, विजय चौधरी, रविन्द्र शर्मा, प्रवीण जुनेजा, दिनेश ढींग्ड़ा, सतीश जुनेजा आदि उपस्थित रहे।