राजकीय महाविद्यालय पानीपत को बनाएंगे पानीपत का नम्बर एक कॉलेज : प्रेम वर्मा

0
311
Panipat News/Prem Verma became the alumnus union president of Deshbandhu State College
Panipat News/Prem Verma became the alumnus union president of Deshbandhu State College

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। देशबंधु राजकीय महाविद्यालय में पूर्व छात्रों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के सैकड़ों पूर्व छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य संजू अबरोल ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत मे पूर्वछात्र संघ अध्यक्ष व कमेटी के सदस्यों के लिए चुनाव हुआ, जिसमें प्रेम वर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

प्रेम वर्मा पहले भी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे है

प्रेम वर्मा पहले भी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे है। 2015 से 2020 वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रनेता रहे। उन्होंने छात्र हितों के लिए अनेक आन्दोल कर छात्रों के कल्याण के लिए कार्य किया है। उनकी इसी कार्यशैली को देखते हुए 2018 में हरियाणा सरकार द्वारा करवाए गए छात्रसंघ चुनाव में उन्हें राजकीय महाविद्यालय पानीपत का छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था। प्रेम वर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बन पूरे जिले में संगठन को मजबूत किया था।

 

 

Panipat News/Prem Verma became the alumnus union president of Deshbandhu State College
Panipat News/Prem Verma became the alumnus union president of Deshbandhu State College

सदैव महाविद्यालय के विद्यार्थियों के हितों के लिये कार्य किया है

प्रेम वर्मा ने कहा कि मैने सदैव महाविद्यालय के विद्यार्थियों के हितों के लिये कार्य किया है। जब भी छात्रों पर आंच आई मैं सदैव विद्यार्थियों के साथ खड़ा हुआ। महाविद्यालय का सदैव साथ मिला। आज में जो भी हूं अपने साथियों व महाविद्यालय के छात्रों के साथ की बदौलत ही हूं। अब जब मुझे पूर्वछात्र संघ के अध्यक्ष निर्वाचन किया है, इसके लिए में सभी का आभार व्यक्त करता हूं। देशबंधु राजकीय महाविद्यालय पानीपत को पानीपत का नम्बर एक कॉलेज बनाने के लिए काम करेंगे और बनाएंगे।