- मानसिक रूप से तनाव में थी मृतका
- पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत(बापौली)। सनौली खुर्द थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कुराड़ में एक नवविवाहित महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला को परिजन आनन-फानन में नीचे उतारकर अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला मानसिक तनाव से ग्रसित थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी अनुसार कुराड़ गांव निवासी प्रमोद कुमार ने बताया वह पानीपत शहर में रहता है, जबकि उसके परिवार के कुछ लोग गांव में रहते है। उनमें से ही उसके चचेरे भाई अंकित की करीब 11 माह पहले जनवरी माह में यूपी के गांव बुढ़ाना गांव निवासी 21 वर्षीय मीनाक्षी के साथ हुई थी।
महिला दिमागी व शारीरिक तौर पर अस्वस्थ रहती थी
शादी के बाद से ही महिला दिमागी व शारीरिक तौर पर अस्वस्थ रहती थी। जिसका परिवार वाले इलाज भी करवा रहे थे। वह दो माह की गर्भवती भी थी। सोमवार शाम को घर के सभी सदस्य बाहर गली में थे। घर के भीतर मीनाक्षी अकेली थी। इसी बीच उसने कमरे में चुन्नी से पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला को फंदे पर लटका देख परिजनों ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारा। इसके बाद उसे नजदीकी एक अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया था। मंगलवार को परिजनों के ब्यान के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है।
वर्जन
इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी अतरसिंह का कहना है कि मृतका के परिजनों के ब्यान पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।