प्रवीन नांदल ने बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में 90 किलो वर्गीय चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
Panipat News/Praveen Nandal won gold in 90 kg category championship in bodybuilding championship
39वीं एनबीबीयूआई यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप बैंकॉक में सम्पन्न हुई
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत के बॉडीबिल्डर प्रवीन नांदल ने बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में 90 किलो वर्गीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और बॉडीबिल्डिंग चैम्पियन ऑफ़ चैम्पियन का टाइटल अपने नाम कर पानीपत हरियाणा का नाम रोशन किया।
प्रवीन नांदल का जिम पीएनएफ जो की रिंग रोड गोल मार्केट में स्थित है। इस अवसर पर रिंग रोड वेलफेयर एसोसिएशन मॉडल टाउन व आदर्श एक विश्वास सोसाइटी के द्वारा चैम्पियन प्रवीन नांदल का सम्मान बुधवार को बजाज टावर नज़दीक ईजी डे मॉडल टाउन में किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने फूल माला से स्वागत किया।
पगड़ी, फूल-माला से स्वागत किया
इस मौके पर रिंग रोड एसोसिएशन के प्रधान मोहित बजाज महासचिव आशु दुआ, गुरचरण सिंह, अतुल सेठी, रचित जग्गा ने पगड़ी, फूल-माला से स्वागत किया। गौरव लिखा और समाज सेवी सविता आर्य ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आदर्श एक विश्वास से नवीन मुंजाल अशोक कालडा पवन बेदी महेश शास्त्री मनोज जुनेजा ने बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अजय दुबे, रमेश गिरधर, साहिल ख़ान, संदीप जिंदल, सुनंद, पंकज दुआ उपस्थित रहे।