पानीपत शाखा से प्रवीण गुप्ता बने भारत विकास परिषद हरियाणा मध्य के प्रांतीय अध्यक्ष

0
174
Panipat News/Praveen Gupta from Panipat branch became the provincial president of Bharat Vikas Parishad Haryana Central
Panipat News/Praveen Gupta from Panipat branch became the provincial president of Bharat Vikas Parishad Haryana Central
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रविवार को भारत विकास परिषद हरियाणा मध्य का प्रांतीय अधिवेशन रोहतक में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में हरियाणा मध्य प्रांत की शाखाओं द्वारा पूरे वर्ष में की गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा आगामी सत्र के लिए नई टीम को चयन किया गया। आगामी सत्र के लिए पानीपत शाखा से प्रवीण गुप्ता को प्रांतीय अध्यक्ष के लिए निर्विरोध बनाया गया तथा महासचिव विजय रोहिला महम शाखा से तथा कोषाध्यक्ष रामचरण सिंगला भगत शाखा रोहतक से बनाया गया।

प्रवीण गुप्ता को फूलमाला पहना कर स्वागत किया व बधाई दी

प्रवीण गुप्ता के प्रांतीय अध्यक्ष बनने पर हरियाणा मध्य के अध्यक्ष डा अशोक शर्मा और प्रांतीय कोस्याध्यक्ष सुरेश मित्तल, महासचिव विजय रोहिला व सभी शाखाओं के आए हुए अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी तथा पानीपत शाखा की और से जिला अध्यक्ष शिव कुमार मित्तल, प्रांतीय संयोजक सुरेश रावल, शाखा अध्यक्ष योगेश गोयल, शाखा सचिव राजेश गोयल, कोस्याध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, लवकुश शाखा से शाखा अध्यक्ष अजय गुप्ता, सुनील चिन्दा, डा आर के गर्ग, कृष्ण अग्रवाल ने प्रवीण गुप्ता को फूलमाला पहना कर स्वागत किया व बधाई दी।

ये भी पढ़ें : ऊना के रोबिन सैणी ने स्वरोजगार की लिखी नई ईबारत, इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपनाई मशरूम की खेती रोबिन सैणी वर्तमान में अर्जित कर रहे हैं लाखों की इनकम

ये भी पढ़ें : वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं हिमाचल हैंडलूम उत्पाद

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook