सैनी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को आर्य कालेज में
महात्मा ज्योतिबा फूले जन कल्याण समिति के तत्वावधान में होगा कार्यक्रम
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महात्मा ज्योतिबा फूले जन कल्याण समिति के तत्वावधान में सैनी समाज कल आर्य कालेज में प्रतिभा सम्मान समारोह कर रहा है। जिसमें सैनी समाज के उन युवक युवतियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर प्रदेश में सैनी समाज का नाम रोशन किया है। समिति के सचिव दलबीर आर्य ने बताया कि गत दिनों हरियाणा न्यायिक सेवा में सैनी समाज के 6 बेटे, बेटियों का चयन हुआ है।
उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा
जींद से कोमल सैनी, हिसार से ममता सैनी, महेंद्रगढ़ से आदित्य सैनी, कुरूक्षेत्र से आकांक्षा सैनी, पेहवा से वीरेंद्र सैनी व हिसार से भुवनेश सैनी न्यायिक अधिकारी के तौर पर चयनित हुए हैं। आर्य ने बताया कि हरियाणा पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला उपायुक्त सुशील सारवान रहेंगे।