आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सेक्टर -25 स्थित शाखा, सद्भावना सोसायटी, श्री कृष्णा पार्क सोसायटी, महर्षि दयानंद पार्क सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में सर छोटू राम पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम की शुरुआत संगठित राजयोगा मेडिटेशन से हुई। इसमें संस्था से जुड़े सभी सदस्यों ने अपने आसपास के वायुमंडल में शांति की ऊर्जा का संचार किया।
परमात्मा को राजयोग के माध्यम से याद करने के लिए जागरूक किया
कार्यक्रम में सभी को योग के मूल सिद्धांतों की जानकारी दी और इसकी वैज्ञानिकता और उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। सेक्टर -25 स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी अंजू बहन ने राजयोग और शारीरिक योग के बीच में अंतर के बारे में बताया और एक परमपिता परमात्मा को राजयोग के माध्यम से याद करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमार भ्राता सुनील बत्रा ने कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों को योग आसन करवाएं।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन