प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम का आयोजन

0
223
Panipat News/Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishvavidhyalya 
Panipat News/Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishvavidhyalya 
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा हुडा सेक्टर-25, पार्ट-2 स्थित द एम्बियेन्स में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया और साथ में सेवाकेंद्र का वार्षिकोत्सव भी मनाया गया। ब्रह्माकुमारीज की पानीपत सर्कल इंचार्ज राजयोगिनी सरला बहन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेता देवेंद्र कादियान,पानीपत ग्रामीण, बीके भारत भूषण (जीआरसी), बीके माधुरी बहन (छत्तीसगढ़), एसपी बंसल (गीता यूनिवर्सिटी), पार्षद शकुंतला गर्ग, बीजेपी नेता डॉ. अर्चना गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई और सेवाकेंद्र के वार्षिक उत्सव पर केक भी काटा गया।

शुभकामनाएं रखते हुए कहा कि दूसरों के लिए जीना सीखो : देवेंद्र कादियान 

इस मौके पर देवेंद्र कादियान ने अपनी शुभकामनाएं रखते हुए कहा कि दूसरों के लिए जीना सीखो। जो दूसरों के लिए जीते हैं, उनका तनाव का स्तर जीरो होता है। फिर कहा परमात्मा सभी की मनोकामना पूरी करते हैं, बशर्ते हम उनको याद करते रहें। बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए बीके भारत भूषण ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हम सभी को यह शुभ संकल्प लेना चाहिए कि जैसे हमें बाहरी रूप से आजादी मिल गयी है ऐसे अपने को आंतरिक बुराइयों से भी आजाद कराना है।

जीवन में मिलने वाली हार-जीत में सदा समान रहें

आज हर मनुष्य के अंदर काम, क्रोध, लोभ आदि जो भी विकार आ गए हैं उनके वश होकर हर कोई खुद भी दुःखी है और दूसरों को भी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए अपने व देश के हित के लिए इन बुराइयों का पूर्णत: त्याग करना है और सच्चा आजादी अमृत महोत्सव मनाना है।  छत्तीसगढ़ से पहुंची बीके माधुरी बहन ने कहा कि यह जीवन एक खेल है, अगर ऐसा समझ कर चलेंगे तो जीवन में मिलने वाली हार-जीत में सदा समान रहेंगे। इस अवसर पर एसपी बंसल ने भी शुभकामना देते हुए कहा कि वस्तु-वैभव एवं पदार्थों का संचय करने मात्र से जीवन में सुख-शांति नहीं आ सकती। सच्ची मन की शांति के लिए हमें आध्यात्मिकता से जुड़ना होगा।

बीके अंजू बहन ने मंच का संचालन किया

कुमारी तनु ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और सेक्टर-25 उपसेवाकेंद्र की संचालिका बीके अंजू बहन ने मंच का संचालन किया। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारीज उपसेवाकेंद्र सेक्टर-25, भूटानी बिल्डर्स, द पानीपत डॉयर्स एसोसिएट्स, माइक्रो इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन, श्री कृष्णा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, महर्षि दयानंद पार्क सोसाइटी एवं सद्भावना सोसायटी रहे।