प्रदीप मलिक ने जन्मदिवस पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
226
Panipat News/Pradeep Malik planted a tree on his birthday gave the message of environmental protection
Panipat News/Pradeep Malik planted a tree on his birthday gave the message of environmental protection
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। अपने 41 वें जन्मदिवस पर कला अध्यापक प्रदीप मलिक ने राजकीय उच्च विद्यालय भोडवाल माजरी में डीईओ पानीपत कुलदीप दहिया, डिप्टी डीईओ पानीपत सुदेश ठुकराल, बीईओ समालखा राजेश कुमार व मुख्याध्यापक रणबीर सिंह की उपस्थिति में पौधारोपण किया। डीईओ पानीपत कुलदीप दहिया ने बताया कि हर इंसान को अपने जन्मदिन पर पौधा लगाना चाहिए।

जन्मदिवस व शादी वर्षगाँठ पर पौधारोपण की जो पहल की गई है वो सराहनीय

पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को दूर करने के लिए हमें जागरूक रहना होगा। पेड़ पौधे लगाने से हमें शुद्ध पर्यावरण मिलता है। डिप्टी डीईओ पानीपत सुदेश ठुकराल ने बताया कि वास्तव में एक अध्यापक को राष्ट्र निर्माण में सहायक तभी माना जाता है जब वह राष्ट्र के लिए कार्य करता है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कला अध्यापक प्रदीप मलिक द्वारा अपने जन्मदिवस व शादी वर्षगाँठ पर पौधारोपण की जो पहल की गई है वो सराहनीय है।

ऐसी जगह पौधारोपण करते हैं जहां पौधे को संरक्षण दिया जा सके

कला अध्यापक प्रदीप मलिक ने बताया कि उन्हें ख़ुशी है कि वह आने वाली पीढ़ी के लिए शुद्ध पर्यावरण के रख रखाव के लिए प्रयास कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष अपने जन्मदिवस पर ऐसी जगह पौधारोपण करते हैं जहां पौधे को संरक्षण दिया जा सके। कला अध्यापक प्रदीप मलिक खुद पौधे लगाने के साथ साथ पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चों को अपनी ख़ुशी के अवसर पर पौधारोपण के लिए भी प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोड़वाल माज़री के प्रबंधक वकील चंद व स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।