Aaj Samaj (आज समाज),Power Point Presentation Competition,पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “मल्टी नेशनल कोरपोरेशन” था। इस प्रतियोगिता में कक्षा के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दो-दो की टीम बनाकर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों द्वारा पीपीटी बनाकर अपने विषय को प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस बदलते युग में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करना बहुत जरूरी है।
प्रतियोगिता में मुस्कान व नेहा प्रथम
इस तरह की क्रियाओं से विद्यार्थियों के शैक्षणिक और मानसिक व्यक्तित्व में सुधार होता है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीत शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है और वे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं। प्रतियोगिता में मुस्कान व नेहा (प्रथम स्थान), कृतिका व टीना, पायल व आलोक (द्वितीय स्थान), सोनम व नेहा, रवि व हिमांशु (तृतीय स्थान) कोमल व नैन्सी (सांत्वना पुरस्कार) प्राप्त किया। इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निकल कर बाहर आती है। इस प्रतियोगिता का आयोजन बीकॉम प्रथम वर्ष की मेंटर प्रो. निशा गोयल द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन
यह भी पढ़ें : Bomb Hoax In DPS: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी से हड़कंप