आईबी पीजी कॉलेज में पावर पॉइंट प्रेसेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन

0
348
Panipat News/Power point presentation competition organized in IB PG College
Panipat News/Power point presentation competition organized in IB PG College
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में शनिवार को पावर पॉइंट प्रेसेंटेशन प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर डॉ रंजू और को-कन्वीनर प्रोफेसर मोहित के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिसका थीम था इन्वेंशन ऑफ़ न्यू  टेक्नोलॉजी। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ मधु शर्मा और अन्य अध्यापकों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इसमें बीसीए डिपार्टमेंट के अधिकतम और सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने टेक्नोलॉजी के विभिन्न इन्वेंशन पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की।

टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन इतना आसान बना दिया

उप प्राचार्या डॉ मधु शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन इतना आसान बना दिया है और हमें इतनी सुख-सुविधाएं प्रदान की है, जिसके बारे में हम इससे पहले कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे। विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार ने कहा कि टेक्नोलॉजी से तात्पर्य उन सभी मेथड, सिस्टम अथवा डिवाइसेस से है, जिसका इस्तेमाल विज्ञान की दुनिया में किसी खोज के प्रयोग के लिए किया जाता है। हालांकि, विज्ञान की दुनिया में इसका उपयोग करने के लिए उचित कौशल, ज्ञान और सामर्थ्य की जरूरत होती है।

टेक्नोलॉजी का हर किसी के जीवन में खास महत्व

डॉ रंजू ने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का हर किसी के जीवन में खास महत्व है। क्योंकि यह न सिर्फ व्यक्ति के विकास में मदद करती है, बल्कि देश-दुनिया के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाती है। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ निधि मल्होत्रा ने निभाई। उन्होंने यह कहा कि टेक्नोलॉजी और आर्थिक विकास एक-दूसरे के पूरक हैं। आर्थिक विकास की दर को सिर्फ और सिर्फ टेक्नोलॉजी के द्धारा ही बढ़ाया जा सकता है। टेक्नोलॉजी की मदद से ही नए-नए उपकरण बनाना और नई खोजें करना संभव हो सका है। इसलिए तकनीकी उन्नति ही आर्थिक प्रगति का मुख्य आधार है।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहित कुमार

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहित कुमार बीसीए सेकंड ईयर आईबी पीजी कॉलेज, द्वितीय स्थान रोहित जोशी बीसीए फर्स्ट ईयर आईबी पीजी कॉलेज, सक्षम बीकॉम सेकंड ईयर आईबी पीजी कॉलेजऔर तृतीय स्थान अंकित बीसीए फर्स्ट ईयर आईबी पीजी कॉलेज और कोंसोलेशन स्थान साहिल शर्मा बी ए सेकंड ईयर फ्रॉम मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहबाद और रिया चौबे बीसीए फर्स्ट ईयर आईबी पीजी कॉलेज पानीपत ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रोफेसर नीतू मनोचा ने विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. पीके नरूला, डॉ किरण मदान, प्रो. सोनिया, डॉ सीमा, प्रो. रेखा, प्रो. पूजा ग्रोवर, प्रो. अंशिका, प्रो. रितु और प्रो. सुमन मलिक, ललित आदि मौजूद रहे।