Panipat News आर्य कॉलेज में हुआ नशा विरोधी विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन

0
217
Power point presentation competition on anti-drug topic organized in Arya College
पानीपत। हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय पंचकुला के निर्देशानुसार वीरवार को आर्य पीजी कॉलेज की एन.एस.एस एवं नशा जागरूकता इकाई द्वारा कॉलेज में नशा विरोधी विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व साथ ही प्रतियोगिता करवाने वाली कॉलेज की दोनों सैलों के प्रभारियों प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति का अर्थ होता है किसी व्यक्ति या समाज को नशे से मुक्त करना, अर्थात नशे का सेवन करने से बचाव या उसकी नशा को दूर करने का प्रयास है। और साथ ही साथ व्यक्ति या समाज की स्वस्थ और सकारात्मक जीवन शैली को प्राथमिकता देना है और नशे के हानिकारक प्रभावों से बचाव करना होता है। एन.एस.एस इकाई के प्रभारी पो. विवेक गुप्ता ने बताया कि नशे के कारण व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य तो बिगड़ता ही है साथ ही व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को भी प्रभावित करता है। एन.एस.एस इकाई की समन्वयक डॉ. मनीषा ढूढेजा ने कहा कि नशा मुक्ति के उपायों में शिक्षा, सशक्तिकरण, और चिकित्सा सहायता बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

प्रथम स्थान पर बी.कॉम वोकेशनल द्वितीय वर्ष की सुषमा व बी.कॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष की छात्रा तृप्ति की टीम ने हासिल किया। दूसरा स्थान एम.कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा श्रृति व बी.एससी अंतिम वर्ष के छात्र दिव्य की टीम ने हासिल किया। वहीं तीसरे स्थान पर बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के अंतिम वर्ष शिवम व बी.एससी अंतिम वर्ष अभय की टीम रही। इस अवसर पर कॉलेज अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।