पावर लूम श्रमिक सेवा समिति की बैठक आयोजित 

0
212
Panipat News/Power Loom Workers Service Committee meeting organized
Panipat News/Power Loom Workers Service Committee meeting organized
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पावर लूम श्रमिक सेवा समिति के संस्थापक की अध्यक्षता में समिति के समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों व पुराने संस्थापक सदस्यों के साथ समिति की बैठक कुटानी रोड स्थित धर्मशाला में हुई। जिस पर सभी लोगों ने संस्थापक का फूल मालाओं से स्वागत किया। समिति के आगे के कार्य के विषय पर अपने अपने विचार रखे। जिन पर तीन-चार विचारों पर आम सहमति से मुहर लगी और आगे भविष्य में समिति सामाजिक कार्यों में रुचि के साथ-साथ आपसी भाईचारा बढ़ाने पर भी कार्य करेगी और सभी लोग मिलकर एक साथ समिति के विस्तार पर पूरा फोकस करेंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर समिति के संरक्षक फूलचंद वर्मा राजेन्द्र, सचिव राज नारायण, विश्वकर्मा,  बीरेन्द्र उपाध्याय राहुल, भूमिहार, गोकुल मास्टर, अर्जुन सिंह सत्यनारायण, सुरेंद्र शर्मा, राजेन्द्र दीन मास्टर  काशीराम कार्यकारिणी के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।