Pots Prepared Giving The Message of Yoga : शिक्षा विभाग पानीपत ने योग का संदेश देते गमले किए तैयार : कुलदीप दहिया

0
171
Panipat News-Pots Prepared Giving The Message of Yoga 
Panipat News-Pots Prepared Giving The Message of Yoga 
Aaj Samaj (आज समाज),Pots Prepared Giving The Message of Yoga,पानीपत :आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग पानीपत ने तैयारिया शुरू कर दी हैं। डीईओ पानीपत कुलदीप दहिया ने बताया कि जिला कोऑर्डिनेटर पीजीटी फाइन आर्ट प्रदीप मलिक की देखरेख में 200 गमलों पर योग का महत्त्व बताती हुई पेंटिंग बनाने का कार्य शुरू किया गया है। दहिया ने बताया कि शिक्षा विभाग पानीपत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री के आगमन पर नवाचार से परिपूर्ण पहल करते हुए पोट पेंटिंग पर कार्य कर रहा है। इसके साथ ही योग दिवस पर लगभग 7000 बच्चे सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के योग में भाग लेंगे।
Panipat News-Pots Prepared Giving The Message of Yoga 
Panipat News-Pots Prepared Giving The Message of Yoga

स्कूल प्रमुखों की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिये

जिसको लेकर निजी व सरकारी स्कूल प्रमुखों की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। प्रत्येक स्कूल से 25 बच्चों पर एक एक अध्यापक की भी ड्यूटी लगाई जा रही है ताकि कार्यक्रम पूरी तरह से अनुशासन और गरिमा में रहे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की तैयारियों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली के फ़ाइन आर्ट प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने बतौर जिला कोऑर्डिनेटर की भूमिका में विभिन्न विद्यालयों के कला शिक्षकों और पीजीटी फ़ाइन आर्ट के साथ मिलकर विभिन्न योग मुद्राओं की मनमोहक पेंटिंग को गमलों पर बनाया है जो योग दिवस पर विशेष आकर्षण का बिंदु होगी।

योग हमारे स्वस्थ जीवन का आधार

डीईओ पानीपत कुलदीप दहिया ने बच्चों और अध्यापकों को योग की विभिन्न मुद्राएँ सिखाते हुए अभ्यास करने की बात कही। उन्होंने बताया कि योग हमें जोड़ता है। योग हमारे स्वस्थ जीवन का आधार है। डीपीसी सरोज बाल्यान ने बताया कि हमारे जीवन में योग को अपनाने से बौद्धिक और शारीरिक शक्ति भी बढ़ती है। इस अवसर पर डिप्टी डीईओ रचना बाना, बीआरसी पानीपत विक्रम सहरावत, सुमेर सिंह, एईओ कर्ण सिंह पुनिया, सुरेंद्र सिंह, पवन आर्य, सुभाष पंवार, प्रदीप मलिक, सरनजीत कौर, मुदिता, संदीप राठी, रुबिला राठी, सुमन मलिक, विनोद कुमार, ऋषिलाल, राजेश पहल, ऋतु, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।