पानीपत। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं रैडक्रास सोसायटी की ओर से विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यकर्मो का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। रैडक्रास सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि इस मौके पर आईबी कालेज व एसडी कालेज में जहां पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताएं कराई गई वहीं आर्य कालेज में रक्तदान शिविर लगाया गया। इन कार्यक्रर्मों में महाविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। रैडक्रास सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि एड्स एक ला-ईलाज बीमारी है।
यह वायरस रोग प्रतिरोधक तंत्र को प्रभावित करता है
इस महामारी को समाप्त करने के लिए किये व इस दिशा में किए गए कार्यों को दर्शाने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स मनाया जाता है। यह दिवस उन लोगों की सहायता करने के लिए भी मनाया जाता है जिन्हें इस घातक बीमारी के साथ जीना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह वायरस रोग प्रतिरोधक तंत्र को प्रभावित करता है। इससे अन्य बीमारियों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और रोगी में मृत्यु का जोखिम बढ़ जाता है। इस मौके पर कार्यालय उप अधीक्षक विनोद कुमार, कार्यक्रम मैनेजर सुदेश, कुलदीप, प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग प्रवक्ता कला भारद्वाज आदि मौजूद रहे।