आर्य कालेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
244
Panipat News/Poster making competition organized in Arya College
Panipat News/Poster making competition organized in Arya College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कालेज में रमन केमिकल ऐसोसिएशन और रसायन विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। डॉ. अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में पोस्टर मेकिंग की थीम केमिस्ट्री इन आवर लाइफ, एनवायरमेंटल केमेस्ट्री और प्रदूषण रखा गया था। इस प्रतियोगिता में बीएससी मेडिकल और बीएससी नॉन मेडिकल के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया और दिए गए थीम के अनुसार प्रदर्शनी तैयार की।

30 विद्यार्थियों को प्रथम और 20 विद्यार्थियों को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया

प्रतियोगिता में 30 विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार और 20 विद्यार्थियों को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस प्रदर्शन के सफल आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नई-नई जानकारियां मिलती है और नया सीखने को भी मिलता है। डॉ. अनिल कुमार, प्रो. सुधीर, डॉ. सत्य जांगड़ा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. सुदेश, प्रो. सतबीर, साक्षी, वंदना, वंदना सैनी, कोमल और यामीन मौजूद रहे।