आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज पानीपत में हिंदी विभाग के तत्वावधान में बीए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण प्रदूषण विषय पर पोस्टर बनाओ एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि प्रदूषण का हर प्राणी पर नकारात्मक और खतरनाक प्रभाव पड़ रहा है। पर्यावरण प्रदूषण की बढ़ती दर के कारण मनुष्य विभिन्न रोगों का शिकार होता जा रहा है।
पर्यावरण का ध्यान रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी
अतः पर्यावरण का ध्यान रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है। प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। विभागाध्यक्ष डॉ शशि प्रभा जी का कहना है कि पर्यावरण प्रदूषण एक चिंता का विषय है जो हमारे आने वाले भविष्य को खोखला कर देगा। इसलिए हमें मिलकर काम करने की जरूरत है, आज एक छोटी सी मदद कल एक बड़ी खुशी लौटाएगी। स्लोगन प्रतियोगिता में भावना प्रथम, खुशबू द्वितीय व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में डॉ शशि प्रभाव और डॉ सुनीता डंडा ने निर्णायक मंडल की भूमिका वहन की। गतिविधि का संचालन डॉ. पूजा प्रो.रितु एवं डॉ. रेखा द्वारा किया गया।