Panipat News राजकीय महाविद्यालय पिपली में स्वीप के तहत पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का किया आयोजन

0
81
Poster making and slogan writing competition in Government College Pipli
खरखौदा। राजकीय महाविद्यालय पिपली में स्वीप के तहत पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्या डॉ तराना नेगी ने विद्यार्थियों को प्रत्येक चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वोट का अधिकार लोकतंत्र की नींव है और अपने अधिकार का प्रयोग करके वे देश के भविष्य को भी बदल सकते हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे अपने मत का प्रयोग सदैव देश के हित और देश के विकास के लिए करेंगे। डॉ रजनीश कुमारी, डॉ मनदीप कुमारी और डॉ अनीता राणा ने इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नितिन बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम , तन्नू बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय तथा प्रिया बीए द्वितीय वर्ष ने  तीसरा स्थान प्राप्त  किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में नेहा तृतीय वर्ष ने प्रथम , हिमांशी बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय और रजनी बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 8 केकेडी दो फोटो। पोस्टर मेकिंग प्रतिभा का प्रदर्शन करते विद्यार्थी