Panipat News: इनसो ने सीटीएम टीनू पोसवाल को दिया ज्ञापन, कॉलेजों में ओपन फिजिकल काऊंसिलिंग के लिए नहीं खुला पोर्टल 

0
155
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेजो में यूजी में दाखिले के लिए पोर्टल ना खुलने पर पानीपत सीटीएम टीनू पोसवाल के माध्यम से हायर एजुकेशन डायरेक्टर के नाम  ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द पोर्टल खोलने की मांग की।
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि यूजी में दाखिले के लिए हायर एजुकेशन विभाग की तरफ से 17 जुलाई को प्रत्येक कॉलेज में बची हुई सीटो पर ओपन फिजिकल काऊंसिलिंग के तहत दाखिले करने का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन बुधवार सुबह से ही पानीपत के प्रत्येक ऐडिड कॉलेजो और राजकीय कॉलेजो मै सुबह से ही छात्र दाखिले के लिए पहुंचने लग गए थे कि पोर्टल खुलेगा, लेकिन छात्र दोपहर 3 बजे तक कॉलेजों में इंतजार करके वापिस घर आ गए, जिससे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्र इंतजार करते रहे, लेकिन पोर्टल नहीं खोला गया। छात्र नेताओ ने बताया कि  विभाग की तरफ से ओपन फिजिकल काऊंसिलिंग के लिए गाईडलाईन जारी की जाए। सीटों की संख्या बताई जाए। इस अवसर पर मोहित जागलान, सागर सिंह, राजू पहलवान, बलवान शर्मा, दीपक आदि छात्र मौजूद रहे।