समय निकाल कर के भगवान का भजन करना चाहिए : विजय जैन

0
416
Panipat News/Popular leader of Panipat rural constituency and BJP councilor Vijay Jain
Panipat News/Popular leader of Panipat rural constituency and BJP councilor Vijay Jain
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता व भाजपा पार्षद विजय जैन ने बतौर मुख्य अतिथि मथुरा वृंदावन जा रही 3 बस व 5 कारों को झंडी दिखाकर के रवाना किया। जिनमें लगभग 200 लोग पानीपत ग्रामीण हल्के की कई कॉलोनियों के श्रद्धालु सवार थे। इस धार्मिक यात्रा के लिए उन्होंने सभी लोगों को और हलके की जनता को शुभकामनाएं दी।

धर्म-कर्म करने से मनुष्य की आत्मा शुद्ध होती है

उन्होंने कहा कि धर्म-कर्म करने से मनुष्य की आत्मा शुद्ध होती है। वह देश व समाज हित में बढ़िया कार्य करता है और समाज को ऊपर उठाने के लिए भी कार्य करता है। इसलिए हम सभी को थोड़ा समय निकाल कर के भगवान का भजन करना चाहिए। यह धार्मिक यात्रा सत्यम महावीर सेवा संस्था के सौजन्य से दयानंद कश्यप, बलदेव अरोड़ा, हनुमान के नेतृत्व में ले जाई जा रही है। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश कक्कड़, अमित मदान, गोल्डी मदान, लवली नारंग, राजू पवार, टिंकू इलाहाबादी आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति पर होगा नाटक जानेमन का मंचन

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

Connect With Us: Twitter