अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीब भूखे लोगों को खाना खिलाना चाहिए : लक्ष्मी नारायण गुरु जी

0
407
Panipat News/Poor hungry people should be fed food on the occasion of birthday: Laxmi Narayan Guru 
Panipat News/Poor hungry people should be fed food on the occasion of birthday: Laxmi Narayan Guru 
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सप्तमी के शुभ अवसर पर लक्ष्मी नारायण गुरु जी का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान पानीपत के जीटी रोड स्थित बीएसएनल ऑफिस के सामने तेरा सहारा अन्नदाता सेवा सोसायटी के बैनर के नीचे भंडारे का आयोजन किया गया। वही लक्ष्मी नारायण गुरु ने बताया कि हमें समाज में ऐसे ही सेवा करनी चाहिए और सभी अपने अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीब भूखे लोगों को खाना खिलाना चाहिए, ताकि भूख से कोई न मरे। वहीं मौके पर पहुंचे भक्तजन नीरज पुरी ने बताया कि हर वर्ष गुरु जी के जन्मदिन पर कोई ना कोई सामाजिक कार्य करते हैं, ताकि लोगों में धर्म का प्रचार हो और सामाजिक सेवा करने के लिए लगन और जज्बा पैदा हो। वहीं इस दौरान मौके पर माता रेखा, नीरज पुरी, दीपक शर्मा, चिराग शर्मा आदि भक्तजन मौजूद रहे।