Poor Drainage System : पानी निकासी की बदहाल व्यवस्था के कारण स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार

0
168
Panipat News/Poor Drainage System
Panipat News/Poor Drainage System
Aaj Samaj, (आज समाज),Poor Drainage System, पानीपत : ग्रामीण में देशराज कॉलोनी स्थित श्मशान घाट के बाहर पिछले 4-5 सालों से टूटी हुई सडकों और पानी निकासी की बदहाल व्यवस्था के कारण वहां के स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। पानी निकासी बाबत बार- बार प्रदर्शन के बावजूद भी नगर परिषद और संबंधित वार्ड पार्षद का कोई ध्यान नहीं है। फिलहाल डेढ़ फुट और बरसात के समय 4 फुट तक पानी भर जाता है। उक्त समस्या बताए हुए विकास अग्रवाल क्रांतिकारी ने कहा वर्तमान नगर निगम की कार्यकारिणी बने 5 साल हो चुके हैं। नगर निगम कभी इस पर कोई ध्यान नहीं दे पा रहा और ना ही पार्षद कुछ कर पा रहे हैं। पार्षद कहते हैं हमारे हाथ में तो कुछ है ही नहीं। अगर 15 दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो नगर निगम के बाहर जब तक बैठा जाएगा, जब तक कार्य शुरू नहीं होगा। यह अंतिम चेतावनी है। इस मौके पर विकास अग्रवाल क्रांतिकारी, जसबीर राणा, करण शर्मा, अजीत फौजी, अंकित शर्मा सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Senior Citizen Act: सरकार ने बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया है सीनियर सिटीजन एक्ट

यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Connect With  Us: TwitterFacebook