Aaj Samaj (आज समाज),Police Verification For The Servants, पानीपत: एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि जिला में शांति व कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए किरायेदारों व नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घर में रह रहे किरायेदारों तथा फैक्टरी, होटल, ढाबा इत्यादी पर काम पर रखे व्यक्तियों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं। क्योंकि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति जो बाहर से आकर किराये पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते है। उनका रिकार्ड ना तो मकान, फैक्टरी, होटल, ढाबा मालिक के पास होता ना पुलिस के पास होता है।

 

 

  • नौकरों और किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने में लापरवाही की तो होगी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई

अपराधी की पहचान करने और उसे पकड़ने में आसानी हो जाती है

अगर पुलिस के रिकार्ड में ऐसे लोगों की जानकारी पहले से ही मौजूद रहे तो अपराधी की पहचान करने और उसे पकड़ने में आसानी हो जाती है। इसके साथ ही किराएदार व नौकर का सत्यापन करवाने से आपको भी पता चल जाता है कि जो व्यक्ति आपके पास किराये पर रह रहा है या नौकरी कर रहा है वह किस प्रवृति का है। इसलिए कड़ी सुरक्षा के तहत इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए किरायेदारों व नौकरों की सत्यापन रिपोर्ट कराकर संबंधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें। संबंधित पुलिस थाना में जाकर, सरल केंद्र पर जाकर या घर बैठे हर समय पोर्टल पर किरायेदारों व नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन करा सकते है।

 

किरायेदार अथवा नौकर किसी आपराधिक मामले का आरोपी तो नहीं

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पुलिस द्वारा किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन हेतु समय-समय पर विशेष अभियान चलाया जाता रहा है। जल्द से जल्द किरायेदारों व नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन करा लें। वेरीफिकेशन करवाने से यह पता चल जाता है कि किरायेदार अथवा नौकर किसी आपराधिक मामले का आरोपी तो नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी व्यापारी, संस्थान, औद्योगिक संस्थान, फैक्टरियों, ढाबा व रेस्टोरेंट व ठेकेदारों के पास जितने भी बाहरी राज्यों के कर्मचारी हैं उनकी पुलिस वेरिफिकेशन करवा कर ही काम पर रखें। इसका रिकॉर्ड संबंधित थाना चौकी में भी जमा करवाएं तथा जो स्थानीय लोग काम कर रहे हैं उनका आधार कार्ड भी मालिक के पास होना चाहिए। कोताही बरतने वाले के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मालिक किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन गैर जरूरी समझते है

उन्होंने कहा कि सुरक्षा दृष्टि के साथ- साथ और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते भी किरायेदार का पुलिस सत्यापन जरूर करवायें। क्योंकि ऐसा करने से आपके साथ समाज सुरक्षित रहेगा। ज्यादातर मकान मालिक किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन गैर जरूरी समझते है जबकि ऐसा नहीं है यह मकान मालिक की पहली जिम्मेदारी है। इसकी गम्भीरता को समझें और पूरी प्रक्रिया अपनाकर पुलिस वेरिफिकेशन कराएं।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Turkey में आए भीषण तूफान का हैरान करने वाला वीडियो, तिनके की तरह उड़ा सोफा

यह भी पढ़ें :  Plum Benefits: कई गुणों से भरपूर है आलू बुखारा, ऐसे खाएं या जूस बनाकर पिएं, हमेशा रहेंगे फिट

Connect With Us: Twitter Facebook