पंचायत चुनाव में हुए झगड़े के 8 दिन बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज, 17 नामजद

0
337
Panipat news/Police registered a case after 8 days of dispute in Panchayat elections 17 nominated
Panipat news/Police registered a case after 8 days of dispute in Panchayat elections 17 nominated
  • जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों पर लगाया मारपीट कर लूटपाट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत(बापौली) पत्थरगढ गांव में पंचायत चुनाव के दिन हुए झगड़े के आठ दिन बाद आपसी सहमति से फैसला ना होने पर जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों पर मारपीट कर लूटपाट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए सनौली खुर्द पुलिस ने शिकायत के आधार पर 17 नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अनुसार पत्थरगढ गांव निवासी मुशा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ललकारा देकर इकट्ठे हुए आरोपी गत 2 नवंबर को पंचायत चुनाव की शाम को परिणाम आने से ठीक पहले एक प्रत्याशी के समर्थकों ने अचानक हमला करने की रणनीति बनाई।

गाड़ियों पर ईट-पत्थर, डंडों से तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी

इस दौरान जुनैद ने अपने साथियों को ललकारा मार कर कहा कि स्कूल को चारों ओर से घेर लो और सालिम व उसके लोगों को गांव में सही सलामत नहीं जाने देना हैं। उसकी आवाज सुनकर चौकीदार मुकरीम, शहजाद फरमान, शुशनुद, बहादुर और दाउद दीवार फांदकर भीतर घुस गए और उसकों पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि गय्यूर, प्रवेज, अकरम, मुबारिक ने उसके ताऊ समीम को पकड़ लिया। पत्थरगढ निवासी जुनैद, अमानत, अलीजान, मुज्जमिल, तासीम व खंद्रोली यूपी निवासी अकरम अख्तर व कांधला यूपी निवासी मुनीर ने 15-20 अन्यों के साथ मिलकर वहां खड़ी उनकी गाड़ियों पर ईट-पत्थर, डंडों से तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी।

विरोध किया तो उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी

गाड़ियों में रखा सामान लूट लिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एक गाडी में एक पर्स था। जिसमें 13 हजार की नकदी, 2 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज व सामान था। जिसकों हमलावरों ने लूट लिया। और ललकार मारते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आज तो बच गए, लेकिन भविष्य में जान से मार देंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी पहले पड़ोसी ग्रामीणों के साथ मिलकर आपसी सहमति को लेकर विचार विमर्श चला हुआ था, ताकि गांव में तनाव ना बढ सकें। कोई फैसला ना होने के कारण उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 17 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वर्जन

इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी अतरसिहं का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook