(Panipat News) मतलौड़ा। सितंबर राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में प्राचार्य डॉ रामनिवास जंगम की अध्यक्षता में तथा एन. एस. एस. यूनिट-1 इंचार्ज लीना रानी, एवं यूनिट – 2 इंचार्ज डॉ राखी नेहरा के तत्वाधान में साइबर सिक्योरिटी विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर करवाया गया।
जिसके प्रवक्ता के रूप में सब- इंस्पेक्टर सोमबीर और एएसआई मंजीत सिंह, साइबर क्राइम थाना(लघु सचिवालय) पानीपत की मुख्य भूमिका रही। सब इंस्पेक्टर सोमबीर ने महाविद्यालय की सभी एनएसएस वोलेंटियर को साइबर के माध्यम से होने वाले फ्रॉड के बारे में बताया और उनसे बचने के अनेक उपाय की महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी एनएसएस वोलेंटियर उपस्थित रहीं।