आईबी पीजी कॉलेज में किया कविता अनुवाचन प्रतियोगिता का आयोजन 

0
147
Panipat News/Poetry recitation competition organized in IB PG College
Panipat News/Poetry recitation competition organized in IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत : 
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में प्रोफेसर मंजू द्वारा स्नातक कार्यात्मक अंग्रेजी (फंक्शनल इंग्लिश) प्रथम वर्ष में कविता अनुवाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कार्यकर्ता को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि कविता अभिव्यक्ति का एक रूप है यह बच्चों को हर एक विषय के बारे में सोचने का एक नया तरीका प्रदान करती है। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रोचक एवं प्रभावशाली बनाती है।

दुनिया की खूबसूरती को बयां करने के लिए कविता से बेहतर कोई माध्यम नहीं

महाविद्यालय में हो रही इस तरह की गतिविधियों में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इन सब गतिविधियों से बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है। विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम दहिया ने कार्य की सराहना करते हुए कविता अनुवाचन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि दुनिया की खूबसूरती को बयां करने के लिए कविता से बेहतर कोई माध्यम नहीं है, वही दुनिया के दुखों का भार भी इन्हीं कविताओं ने सदियों से अपने कंधों पर उठा रखा है। यह बच्चों को रचनात्मक अभिव्यक्ति की कला सिखाता है जो कि नए युग के शैक्षिक परिदृश्य में बहुत कम देखने को मिलता है।

कमलजीत कौर प्रथम

इस अवसर पर कविता अनुवाचन प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें विद्यार्थियों को अनुवाचन के लिए 3 से 4 मिनट का समय दिया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. मंजू मलिक और प्रो. मंजली ने निभाई उन्होंने बच्चों की परफॉर्मेंस की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें से कमलजीत कौर प्रथम स्थान पर, पूजा दूसरे स्थान पर, मनीष और विजय तृतीय स्थान पर और सागर चौथे स्थान पर रहे। अंत में एक्टिविटी मेंटर प्रो. मंजू ने कहा कि इस तरह की एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर मौजूद प्रो. प्रिया, प्रो. रेखा, प्रो. सुमन, प्रो. शीला आदि को प्रो. मंजू ने धन्यवाद किया।