Poetry Recitation Competition Organized : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में कविता अनुवाचन प्रतियोगिता का आयोजन

0
334
Panipat News/Poetry Recitation Competition Organized
Panipat News/Poetry Recitation Competition Organized

Aaj Samaj (आज समाज),Poetry recitation competition organized,पानीपत : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय सेमेस्टर के लिए अंग्रेजी में कविता अनुवाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने अपना साहस एवं आत्मविश्वास दिखाया। बच्चों ने भूकम्प एवं बढ़ती महंगाई नामक कविता पर अति सुंदर विचार रखें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने कहा कि कविता अभिव्यक्ति का एक रूप है। विभागाध्यक्षा प्रो नीलम दहिया ने कहा कि दुनिया की खूबसूरती को बयां करने के लिए कविता से बेहतर कोई माध्यम नहीं है। इस मौके पर प्रो नीलम दहिया ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई ।प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. स्माइली ने करवाया। इस प्रतियोगिता में चेष्ठा प्रथम स्थान कमलजीत कौर द्वितीय एवं पूजा ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। अंत में कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने अंग्रेजी विभाग के सदस्यों को बधाई दी।