कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता आयोजित 

0
243
Panipat News/Poetry recitation and speech competition organized
Panipat News/Poetry recitation and speech competition organized
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गुरुवार राजकीय महिला महाविद्यालय, मडलौडा में जलियांवाला बाग हत्याकांड व डॉ भीमराव को याद करते हुए प्राचार्य संदीप कंधवाल की अध्यक्षता में कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम एनएसएस इकाई 1 व 2 के तत्वाधान में एनएसएस प्रभारी मैडम लीना व प्रियंका की देखरेख में किया गया। एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए शहीदों का याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की संविधान निर्माण में योगदान से सभी को परिचित कराया व अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ रामनिवास व समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।