आईबी पीजी कॉलेज में कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन 

0
289
Panipat News/Poetry reading competition organized in IB PG College
Panipat News/Poetry reading competition organized in IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 20 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता अंग्रेजी विभाग की प्रो. मंजू नरवाल द्वारा करवाई  गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि ऐसी तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों का सही मार्गदर्शन कराती है तथा बच्चों के अंदर बोलने की कला विकसित होती है। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. प्रतियोगिता में मनीष प्रथम स्थान पर, रोहित द्वितीय स्थान पर  एवं अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रोफेसर रेखा नैन, प्रो. सविता खारी और प्रोफेसर मंजू चंद ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें :कर्ण नगरी में गूंजा वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरु की फतेह का नाद

ये भी पढ़ें : मानवता की सेवा में जुटा है भारत विकास परिषद–संजय बठला

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

Connect With Us: Twitter Facebook