15वीं राष्ट्रिय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में एमजेआर सेल्फ डिफेंस एकादमी के खिलाड़ियों ने जीते पदक

0
357
Panipat News/Players of MJR Self Defense Academy won medals in 15th National Grappling Competition
Panipat News/Players of MJR Self Defense Academy won medals in 15th National Grappling Competition
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। 15वीं राष्ट्रिय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों के सम्मान और खुशी में एमजेआर सेल्फ डिफेंस एकादमी द्वारा मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की गई। कंवर रविंद्र सैनी ने सभी खिलाड़ियों को प्रोतसहित किया तथा भविष्य में इसी प्रकार मेहनत व कड़े परिश्रम से अपने परिवार तथा पानीपत शहर का नाम रोशन करे। 15वीं राष्ट्रिय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता हरियाणा का आयोजन सोनीपत में ऋषिकुल विद्यापीठ में दिनांक 18 से 21 अगस्त को किया गया।

 

Panipat News/Players of MJR Self Defense Academy won medals in 15th National Grappling Competition
Panipat News/Players of MJR Self Defense Academy won medals in 15th National Grappling Competition

निकिता रुहल ने जीता स्वर्ण पदक

इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के खिलाड़ियों ने भाग लिया यह जानकारी देते हुए कोच मुकेश सरोहा ने बताया कि हमारी एम जे आर अकैडमी के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण पदक 9 रजत व 3 कांस्य पदक जीते। जिसमें से स्वर्ण पदक जीतने वाली निकिता रुहल, रजत पदक जीतने वाले अंशुल सरोहा, शिवराज सरोहा, यश सरोहा, अजय, सन्नी रावल, गोपाल, पलाक्षा, प्रीति, लक्की नरवाल, ऋतु हैं और कांस्य पदक जीतने वाला खिलाड़ी नीतीश राठी हैं।