आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। 15वीं राष्ट्रिय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों के सम्मान और खुशी में एमजेआर सेल्फ डिफेंस एकादमी द्वारा मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की गई। कंवर रविंद्र सैनी ने सभी खिलाड़ियों को प्रोतसहित किया तथा भविष्य में इसी प्रकार मेहनत व कड़े परिश्रम से अपने परिवार तथा पानीपत शहर का नाम रोशन करे। 15वीं राष्ट्रिय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता हरियाणा का आयोजन सोनीपत में ऋषिकुल विद्यापीठ में दिनांक 18 से 21 अगस्त को किया गया।
निकिता रुहल ने जीता स्वर्ण पदक
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के खिलाड़ियों ने भाग लिया यह जानकारी देते हुए कोच मुकेश सरोहा ने बताया कि हमारी एम जे आर अकैडमी के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण पदक 9 रजत व 3 कांस्य पदक जीते। जिसमें से स्वर्ण पदक जीतने वाली निकिता रुहल, रजत पदक जीतने वाले अंशुल सरोहा, शिवराज सरोहा, यश सरोहा, अजय, सन्नी रावल, गोपाल, पलाक्षा, प्रीति, लक्की नरवाल, ऋतु हैं और कांस्य पदक जीतने वाला खिलाड़ी नीतीश राठी हैं।
ये भी पढ़ें : नगराधीश ने दिए समस्याओं को जल्द निपटाने के निर्देश
ये भी पढ़ें : शिअद (बादल) नेता बोले- मौकापरस्तों से पार्टी को नहीं पड़ता फर्क
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान