एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपने नाम किया सब जूनियर हरियाणा स्टेट बेसबॉल चैंपियनशिप अंडर 15 का खिताब

0
400
Panipat News/Players of Aspire Sports Academy won the title of Sub Junior Haryana State Baseball Championship Under 15
Panipat News/Players of Aspire Sports Academy won the title of Sub Junior Haryana State Baseball Championship Under 15
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गुरुग्राम में बेसबाल एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय 29वीं जूनियर स्टेट बेसबाल चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न जिलों की टीमों के बीच मैच खेले गए। अंडर 15 बेसबॉल टूर्नामेंट में विभिन्न ज़िलो से आई टीमो ने हिसा लिया खेल आयोजन 13, 14 अक्टूबर को किया गया है। शुक्रवार को बेसबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच पानीपत तथा गुरुग्राम के बीच खेला गया पानीपत की टीम विजय रही। स्कोर 1=0 से जीत प्राप्त की। इसमें एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी गढ़ी बेसिक के 6 खिलाड़ी भी शामिल थे, जिसमें सब जूनियर हरियाणा स्टेट बेसबॉल चैंपियनशिप अंडर 15 का खिताब अपने नाम किया।

सभी खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा

एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी गढ़ी बेसिक की टीम के सभी खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा। जीत में सबसे ज्यादा योगदान शरीफ कोच का रहा। जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बच्चों के अंदर होसला बढ़ाया और निशुल्क फ्री में कोचिंग देते है और सारा खर्चा अकेडमी की तरफ से ही होता है। साथी कोच सचिन एमएएसडी स्कूल के कोच है और इन सबकी मेहनत से पानीपत की टीम ने ये चैंपियनशिप अपने नाम की खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

पहली बार किसी राज्य खेल प्रतियोगिता में भाग लिया

सब जूनियर हरियाणा स्टेट बेसबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। इसके लिए हम अपने बच्चों के बहुत आभारी हैं। पहली बार किसी राज्य खेल प्रतियोगिता में भाग लिया और इतना अच्छा प्रदर्शन किया। यह हमारे एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी गढ़ी बेसिक और हमारे स्कूल तथा जिले का नाम रोशन किया यह बड़े गर्व की बात है। हम अपने स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ माता-पिताओं को भी धन्यवाद करना चाहते है जिन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।