आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पाया तृतीय स्थान

0
318
Panipat News/Players of Arya Post Graduate College got third position in state level volleyball competition
Panipat News/Players of Arya Post Graduate College got third position in state level volleyball competition
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने दिनांक 25 से 27 नवंबर को गांव रिवाड़ा, सोनीपत में आयोजित 42वीं सीनियर राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी निरंतर कड़ी मेहनत करके प्रत्येक क्षेत्र में अपना व महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।

सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की

सभी विजेता खिलाड़ियों का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय से छह छात्राएं अनु, कीर्ति, शिवानी, मनीषा, शैली और अदिति ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि क्वार्टर फाइनल मुकाबला झज्जर की टीम के साथ, सेमीफाइनल करनाल और फाइनल मुकाबला फतेहाबाद की टीम के साथ हुआ। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कुछ राजेंद्र देसवाल व अन्य कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।