खेल नीति के चलते खिलाड़ियों को मिल रहा सम्मान और रोजगार : रणदीप घनघस

0
242
Panipat News/Players are getting respect and employment due to sports policy: Randeep Ghanghas
Panipat News/Players are getting respect and employment due to sports policy: Randeep Ghanghas

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। हरियाणा सरकार ने अपनी खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों के लिए न केवल ख़ज़ाने के दरवाज़े खोल रखे हैं बल्कि सरकारी नौकरियों में भी उन्हें बेहतर प्रतिनिधित्व मिल रहा है। यह बात मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर रणदीप घनघस ने शुक्रवार को लघु सचिवालय से अपने कार्यालय में नेशनल मास्टर एथलेटिक्स में पदक विजेता विजय गाहल्याण व राम सिंह का सम्मान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनाने के जिस मिशन पर काम शुरू किया है फ़िट इंडिया मूवमेंट उसका अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि फ़िट रहेंगे तो ही भारत को समूचे विश्व में हिट करना संभव हो सकेगा।

 

सभी खिलाड़ियों का आज शाल ओढ़ाकर सम्मान किया

उन्होंने प्रदेश की खेल नीति की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेल नीति के माध्यम से जो योजना बनाई है, उसका दूसरे प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं यही कारण है कि आज हरियाणा के खिलाड़ियों को रोजगार के भी नित नए नए अवसर प्रदान हो रहे हैं। अब खेल के क्षेत्र में जौहर दिखाने वालों के लिए खेल बेहतरीन करियर विकल्प भी है।मुख्यमंत्री के मीडिया कार्डिनेटर रणदीप घनगस ने फरवरी में कुरुक्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर एथलीट्स में जैवलिन थ्रो में रजत पदक प्राप्त करने वाले पत्रकार विजय गाहल्यान व मांडी गांव के रामसिंह के अलावा पूर्व सैनिक व कर्मचारी जयभगवान को भी सम्मानित किया। इन सभी खिलाड़ियों का आज शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें :  Earthquake: तजाकिस्तान के एक दिन बाद इंडोनेशिया में 6.2 की तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: TwitterFacebook