स्टेट हैंडबॉल चैम्पियनशिप में खिलाड़ी काजल ने हासिल किया द्वितीय स्थान

0
239
panipat News/Player Kajal secured second position in State Handball Championship
panipat News/Player Kajal secured second position in State Handball Championship
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य कॉलेज की छात्रा काजल ने 34वें फेडरेशन कप हैंडबॉल चैम्पियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय व पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। कॉलेज के प्रांगण में पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने काजल को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने शारीरिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.नरेश सैनी व काजल के प्रशिक्षक राजपाल पहलवान को भी बधाई दी। कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ. रामनिवास ने भी काजल व प्रो.नरेश सैनी को बधाई दी।

प्रतियोगिता में देशभर की सर्वश्रेष्ठ आठ पुरुष व आठ महिला टीमों ने भाग लिया

प्रो.नरेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन करौली राजस्थान में 10 जनवरी से 13 जनवरी तक हुआ था। इस प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान स्टेट बॉल एसोसिएशन व हैंडबॉल एसोसिएशन, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में करवाया गया। प्रतियोगिता में देशभर की सर्वश्रेष्ठ आठ पुरुष व आठ महिला टीमों ने भाग लिया। जिसमें हरियाणा की महिला टीम ने सभी मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच मे काजल ने द्वितीय स्थान हासिल कर आर्य कॉलेज व पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।