इंडोलॉजी पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कर 121 छात्रों को पौधे किए वितरित

0
268
Panipat News/Planting saplings in Indology Public Senior Secondary School and distributed saplings to 121 students
Panipat News/Planting saplings in Indology Public Senior Secondary School and distributed saplings to 121 students
आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। इंडोलॉजी पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सींक में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. दलजीत कुमार ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए माँ-बाप के नाम पर एक-एक पौधा लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर 121 छात्रों को फलदार पौधे वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक रोहित हुड्डा ने की। प्रो. दलजीत कुमार ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आसपास की खाली जगह में पौधारोपण करने का आह्वान किया।

माँ-बाप के नाम से हर साल एक-एक पौधा लगाने का आह्वान किया

प्रो दलजीत कुमार ने कहा कि समय रहते अगर हम नहीं जागे तो देर हो जाएगी। प्रदूषण का स्तर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। लोगो का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। आगे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा और ऑक्सीजन देनी है तो आज से ही पौधरोपण करें। प्रो. दलजीत कुमार ने छात्रों को अपने जन्मदिन के उपलक्ष में व माँ-बाप के नाम से हर साल एक-एक पौधा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी यदि हर साल दो पौधे लगाकर उनका संरक्षण करेगा तो अपने परिवार को और अन्य लोगों के लिए ऑक्सीजन का पूर्णतया प्रबंध कर सकेगा।

छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रोहित हुड्डा ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि अगर युवा वर्ग अपनी जिम्मेदारी को समझे तो वो हर असंभव का काम को संभव बना सकता है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा युवा वर्ग समाज को जागरूक करें व पौधारोपण करें। इस मौके पर प्रो दलजीत कुमार, निदेशक रोहित हुड्डा, ज्योति हुड्डा, प्राचार्य अनिल सांगवान, सविता सांगवान, सुशील मलिक, सोनू कुमार व प्रभात ने भी पौधरोपण कर उसकी देखभाल का जिम्मा उठाया।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष