Panipat News एक पेड़ का पौधा रोपण 10 पुत्रों के समान : मंत्री ढांडा

0
186
Planting one tree is like planting 10 sons
पानीपत। हरियाणा के विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने जिले के गांव शिमला मौलाना में बुधवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए झाड़ू लगाकर साफ सफाई का संदेश देते हुए कहा कि प्रदेश को स्वच्छ बनाना राज्य सरकार की बड़ी प्राथमिकता है। स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में अलग अलग चरणों में चलाया जाएगा। उन्होंने गांव के प्राईमरी स्कूल से स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर स्कूली बच्चों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर मंत्री व उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने अमृत सरोवर पर त्रिवेणी लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह रैली गांव के स्कूल से शुरू होकर गांव की चौपाल पर सम्पन्न हुई।

ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई

रैली में स्कूली बच्चों ने पानी बचेगा तो जीवन बचेगा आदि नारों की तख्तियां हाथ में ले रखी थी व पानी बचाने के नारे लगा रहे थे। मंत्री ने कार्यक्रम के समापन से पूर्व ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। मंत्री ने उपायुक्त की कार्यशैली की प्रशंसा की व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को जनता के सामने भी रखा।विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका एक ही लक्ष्य व एक ही उद्देश्य है पूर्ण रूप से गांव व शहरों को साफ स्वच्छ करना। तालाबों को पॉलीथिन मुक्त करना। गलियों व नालियों की साफ सफाई करना। उन्होंने कहा कि वे गांव में सफाई करने के लिए आए है। इसको लेकर पूरे गांव के सहयोग से सफाई को नया आयाम देंगे।

देसी किस्म के पौधों का पौधा रोपण करना चाहिए

मंत्री ने कहा कि हमें पूरी तरह से जागरूक होकर यह साफ सफाई का संकल्प लेना चाहिए। साफ सफाई को जीवन का अंग बनाकर काम करना चाहिए। साफ ,सुंदर व स्वच्छ रहेंगे तो बहुत सी बीमारियों से दूर रहेंगे व इसका फायदा इंसान के अलावा पशु पक्षियों व प्रकृति को मिलेगा।मंत्री ने कहा कि हमें एक पेड़ मां के साथ जरूर लगाना चाहिए अगर मां नहीं है तो उनकी याद में पौधा रोपण करना चाहिए। एक पेड़ 10 पुत्रों के समान है। हमें उसकी पुत्रों की तरह पालना भी करनी चाहिए। गर्मी व हर तरह की समस्याओं को दूर करने में पेड़ हमारी मदद करते है इसका हमें इलम होना चाहिए। उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि पेड़ों को काटने के कारण आज जो प्रकृति में परिवर्तन दिखाई पड़ रहा है वह इसी का परिणाम है। हमें पढ़े लिखे होने का सबूत देना होगा व पर्यावरण संरक्षण की तरफ एक कदम बढ़ाना होगा। हमें देसी किस्म के पौधों का पौधा रोपण करना चाहिए। ये किस्म सुंदर भी है और फायदेमंद भी है।

पेड़ लगाने के साथ साथ ट्री गार्ड की व्यवस्था करें

उपायुक्त ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे पेड़ लगाने के साथ साथ उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ले व कोशिश भी करें कि पेड़ लगाने के साथ साथ ट्री गार्ड की व्यवस्था करें। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौधारोपण करने की ग्रामीणों से अपील की। उपायुक्त ने कहा कि जब तक पेड़ों के प्रति हमारा नजरिया नहीं बदलेगा उनके प्रति हमारा झुकाव नहीं होगा हम साफ सुथरी जिंदगी नहीं जी पाएंगे। हमें सामूहिक रूप से पौधारोपण करना चाहिए व अन्य को भी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहन करना चाहिए।
इस मौके पर गांव के सरपंच सोहन ने विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा व उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस मौके पर स्वच्छता मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता मिशन के तहत पूरे प्रदेश में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गौरव, डीडीपीओ विशाल परासर, ब्लाक समिति के चेयरमैन दीपक राणा, हैड मास्टर राजवीर आदि मौजूद रहे।