पानीपत। ”पौधों का लंगर” कार्यक्रम के तहत बुधवार को सींक गांव की व्यायामशाला, श्मशान घाट एवं गांव के तालाब पर इंडोलॉजी स्कूल के इको क्लब के छात्रों, स्कूल निदेशक रोहित हुड्डा एवं आयुष योग शिक्षक सतीश योगी के सहयोग से छायादार और फलदार पौधों को रोपित किए गए। स्कूल निदेशक रोहित हुड्डा ने बताया कि अब तक वे गांव में सैकड़ों पौधें रोपित कर चुके है। उनका लक्ष्य गांव को हराभरा बनाना है, जिसमें पर्यावरण प्रहरी स्कूल के विद्यार्थी साक्ष्य मलिक, निशांत मलिक, अमन मलिक, यूनीक मलिक, दीपांशु मलिक का मुख्य योगदान रहा।